नाहन: पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल आज संगठन के अध्यक्ष आत्माराम की अगवाई मे आज सुमित खिमटा से मिला। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को एक ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त परामर्श दायी समिति के गठन की मांग तथा इसकी बैठक बुलाई जाने की मांग की। इसी तरह 1 जनवरी 2016 के बकाए का भुगतान किए जाने की मांग की। इसी तरह महंगाई भत्ते की 12% डीए राशि एक मुशत दिए जाने की व तरह पड़ोसी राज्यों की तरह परिवर्तन परिवर्तन अवधि 18 वर्ष की बजाए 8 वर्ष 10 माह किए जाने की मांग की गई। उधर पेंशन भोगियों को 10 तारीख की बजे एक माह को पेंशन दी जाए। ऐसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा।