नाहन: सीपीआईएम की लोकल कमेटी का छठा सम्मेलन आज जिला परिषद नाहन में हुआ। इस सम्मेलन का शुभारंभ सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने किया। सम्मेलन के दौरान सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव व कामरेड सीतराम येचूरी व पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात सम्मेलन की शुरुआत की गई।सम्मेलन में सीपीएम की लोकल कमेटी के 3 वर्ष के कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसी तरह भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गई।.. इस दौरान लोकल कमेटी सचिव संतोष कपूर ने पिछले 3 साल की रूपरेखा की और राजनीतिक संगठन कार्य के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बड़ी बात से सभी लोकल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान लोकल कमेटी की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।