बॉडीबिल्डिंग, डांस व सांग, बेबी शो कंपटीशन का परिणाम पढ़े…
नाहन: स्टेपको संस्था द्वारा आयोजित सिरमौर उत्सव में मिस्टर सिरमौर 2024 प्रिये शर्मा प्रथम, उपविजेता अनीश, द्वितीय, उपविजेता पंकज जबकि मिस सिरमौर तान्या,.. प्रथम रनर अप सिमरन,द्वितीय उपविजेता कृतिका रही।बॉडी बिल्डिंग में
प्रथम रोहित, सोहिल खान दूसरे ,तोहिद खान तीसरे स्थान पर रहे।उधर भारोत्तोलन 18 वर्ष से कम में प्रथम अर्णव व दूसरे स्थान पर वीर,तीसरे पर मोइन रहे। भारोत्तोलन 18+ वर्ष में प्रथम आकाश आए जबकि दूसरे स्थान पर माधव रहे । उधर बेबी डांस में (4 से 8 वर्ष) तनवी ठाकुर प्रथम, इनाया सिंगला दूसरे जबकि शिवाय चुग तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर डांस (8 से 14 वर्ष) में अद्विका प्रथम,मानसी दूसरे जबकि शालिनी तीसरे स्थान पर आई। सीनियर डांस परिणाम (15+ वर्ष) में दीपिलका प्रथम, स्वस्ति दूसरे जबकि अंजलि ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। उधर ग्रुप डांस परिणाम के जूनियर ग्रुप डांस में कार्मल स्कूल ग्रुप ने प्रथम स्थान
व व सीनियर ग्रुप डांस में अश्वनी चौहान एवं ग्रुप प्रथम रहा।
उधर जूनियर गायन परिणाम में वैभव प्रथम ,इशिता दूसरे जबकि
छवि भारद्वाज तीसरे स्थान पर रही। जबकि वरिष्ठ गायन प्रतियोगिता में समीर खान प्रथम, अंजलि दूसरे जबकि ओशिन ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह मोडलिंग बेबी शो 4 से 8 वर्ष
बेबी बॉयज़ शिवाय प्रथम, विनायक दूसरे जबकि यशांश तीसरे स्थान पर रहे। उधर बेबी गर्ल में तन्वी प्रथम, इकांतिका दूसरे स्थान जबकि नेत्री तीसरे स्थान पर रही। उधर
जूनियर मॉडलिंग 8 से 14 वर्ष
जूनियर बॉयज वैभव प्रथम,
आहिल दूसरे नैतिक तीसरे स्थान पर रहे जबकि जूनियर गर्ल में अद्विका प्रथम, निहारिका दूसरे जबकि प्रज्ञा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर लाल विधायक अजय सोलंकी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।