नाहन: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी के आने की खुशी में रेणुका जी में बकरे की मीट की दावत व हरोली(ऊना)से पंडित को बुलाए जाने की बात चर्चा का विषय रही थी। संगडाह में यह बात हर आदमी की जुबान पर थी। यह बताया गया कि मटन दावत में 14 के करीब बकरे काटे गए थे।.. उधर हरोली से आए पंडित के आने को लेकर सभी हैरान थे की क्षेत्र में कोई स्थानीय पंडित नहीं था जो इतनी दूर से पंडित को बुलाना पड़ा। बहरहाल कुल मिलाकर प्रोग्राम अच्छा रहा लेकिन इन दो बातों को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी रही।