नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नई व पुरानी सड़कों की हालत खस्ता हाल है। जिसके कारण आम आदमी सड़क पर चल नहीं पा रहा है। जी हां जिला मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक व कोर्ट को जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता है। सड़क को लंबे समय से अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। वर्तमान में सड़क में बड़े-बड़े गड्डे व उखड़ी सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है। जिसके कारण आम राहगीर व दो पहिया वाहन चालक चल नहीं सक रहा हैं।… बता दे कि उक्त सड़कों से बड़े-बड़े अधिकारी व राजनेता गुजरते हैं लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों की मरम्मत तक के लिए वह बोल नहीं पाते। माल रोड से रानीताल तक बनी नई सड़क की हालत सब देख सकते हैं। जिसमें कुछ समय बाद ही गड्ढे पड़ गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों प्रॉपर्टीज सरकार की नुमाइंदों को सड़क की हालत पर गौर कर उनकी मरम्मत करवानी चाहिए।