नाहन: बिजली विभाग की टीम ने आज सुबह 11:00 बजे चिड़ावाली में सुल्तान खान नामक व्यक्ति के घर में छापा मारा। जिसमें सुल्तान खान ने बिजली की सर्विस वायर से चोरी से कनेक्शन जोड़ा हुआ था। बिजली बोर्ड ने इस चोरी के मामले में वाहिद खान पर 22 हजार 922 रुपए का जुर्माना किया है। इस चोरी हुए कनेक्शन की तार बिजली के बोर्ड से जोड़ी गई थी। जिसका प्रयोग पानी की मोटर चलाने के लिए किया जा रहा था। मौके पर टीम ने उक्त कनेक्शन को काटा और वहां मौजूद स्विच बोर्ड को हटाया। बिजली बोर्ड की टीम ने इस दौरान बिजली चोरी में प्रयोग की गई तार बोर्ड और मोटर को अपने कब्जे में लिया है।बिजली बोर्ड द्वारा सुल्तान खान पर 22 हजार 922 का जुर्माना किया गया है। यहां अगर खान खान 24 घंटे के भीतर उक्त जुर्माने को नहीं चूकाता है तो उसकी शिकायत पुलिस में की जाएगी। एसडीओ उमेश चौधरी ने इस बाबत पुष्टि की है।..
चोरी के मामले में छापा मारने वाली टीम में बिजली बोर्ड के है गौरव, टीममेट सूरज, नगर परिषद के कर्मचारी राहुल, विक्रम मौजूद रहे।