नाहन: जिला मुख्यालय नाहन वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत जोगन वाली में पिछले लंबे समय से खस्ता हाल रोड लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस खस्ता हाल सड़क की हालत आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़क में गड्ढे पड़े हुए हैं और जिस पर चलना मुश्किल है । उक्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि इस बाबत स्थानीय पार्षद विधायक को भी शिकायत की गई है और सभी आला अधिकारियों को भी इसके बावजूद भी सड़क की हालत जस की तस पड़ी हुई है। लोगो ने बताया कि जब कोई महिला या बुजुर्ग की बीमार हो जाता है तो उसको ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।.. स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त गांव का प्रयोग केवल वोट बैंक के लिए किया जाता है।.. जब नेता इस गांव में आते हैं तभी यहां विकास कार्य की बात करते हैं लेकिन चुनाव के बाद यहां कोई भी नहीं दिखता।