नाहन: जिला सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से 9:00 बजे इंडोर स्टेडियम चंबा ग्राउंड में जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंडर 11 बॉयज गर्ल्स, अंडर 13 बॉयज गर्ल, अंडर 17 बॉयज गर्ल, अंडर 19 बॉयज गर्ल प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। जिला सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संदीप कश्यप ने यह जानकारी देते बताया कि प्रतियोगिता के लिए इच्छुक खिलाड़ी टेबल टेनिस प्रशिक्षक कमलेश गुप्ता व मून चौधरी से संपर्क कर सकता है।