नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के मुख्य बाजार में गत रात्रि चोरों ने जहां 1 दुकान में सेंधमारी की, वहीं 2 अन्य दुकानों के ताले तोड़ डाले। कस्बे के सबसे बड़े व पुराने दुकानदारों में शामिल रामानंद की दुकान के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की तोड़ चोरों ने गल्ले में मौजूद करीब 25000 ₹ की नकदी पर हाथ साफ किया। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। इसके अलावा बस अड्डा बाजार अथवा पुलिस सहायता कक्ष से पुलिस थाने की ओर जाने वाले रास्ते अथवा गली मे मौजूद वेद प्रकाश की 1 मोबाइल व दूसरी स्टेशनरी की दुकान के ताले भी तोड़े गए। पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है।