नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले 2 दिन से फूड सेफ्टी विभाग की टीम शहर में लगातार सैंपल भर रही है। यहां व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद भी टीम सैंपल लेने में जुटी है और सैंपल आगे लैब में भेजे जा रहे हैं। 2 दिन में सेफ्टी विभाग ने 38 के करीब सैंपल विभिन्न दुकानों से लिए हैं। आज ताजा कड़ी में गुनूघाट में होलसेल की एक दुकान से 8 सैंपल भरे गए हैं।.. यह सैंपल ब्रॉनविटा मैगी, नमकीन के पैकेट, वनस्पति घी आदि पैकेट बंद खाद्य पदार्थों के थे। विभाग की ऐसी टीम में फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रियंका कश्यप, कर्मचारी सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।