महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम संबंधी बैठक का आयोजनना
नाहन : सहायक आयुक्त गौरव महाजन की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में 02 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन के प्रांगण में प्रातः 6ः30 बजे उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा व अन्य अधिकारी एवं उपस्थित गणमान्य लोग गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर सभी स्कूली बच्चों और उपस्थित लोगों को उपायुक्त द्वारा शपथ भी दिलाई जाएगी तदोपरांत स्कूली बच्चों द्वारा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पांच मिनट का भाषण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों तथा अधिकारियों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। इस प्रभात फेरी को उपायुक्त द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र के प्रांगण से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह प्रभात फेरी दिल्ली गेट-हिन्दू आश्रम-बड़ा चौक-गुन्नुघाट-मालरोड़-यशवन्त चौक-चौगान होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर नाहन में कुष्ठ रोगियों को फल एवं कम्बल तथा मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी मरीजों में फल भी वितरित किए जाएगें।
उन्होंने नगर परिषद नाहन को प्रभात फेरी के रूट पर दवाइयों का छिड़काव करने तथा जल शक्ति विभाग को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद नाहन के कनिष्ठ अभियन्ता ललीत गोयल, सुलेमान, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा से सन्नी भाटिया, राज कुमार चौहान, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र, निर्मला वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नाहन के अतिरिक्त ओम प्रकाश तोमर दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।