नाहन: डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में छतरी से मेटरनिटी वार्ड और, फीमेल वार्ड तक जाने वाली टाईल वाला मार्ग सड़क उबड़ खाबड हैं। जिसके कारण तिमारदारो को बीमार मरीजों को स्टेचर व व्हीलचेयर में ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. जिसका कारण यह है कि व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के पहिए गड्ढे में फंस जाते हैं और आसानी से नहीं निकलते हैं। इस दौरान व्हीलचेयर व स्ट्रेचर को धक्का देना पड़ता हैं जिसके बाद ये चल पाते हैं।…यहां मेटरनिटी वार्ड में गर्भवती महिलाओं,फीमेल वार्ड में बीमार महिलाओं, बुजुर्ग महिलाओं को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बुजुर्ग महिला व दो व्यक्ति एक लेकर बड़ी मुश्किल से लेकर जा रहे है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग कि हैं की उक्त सड़क को समतल किया जाए। या फिर कंक्रीट की सड़क बनाई जाए जिससे यहां आसानी से मरीज को लाया ले जाया जा सके।