नाहन: शहर के दिल्ली गेट में आज एक मदारी ने जादू का खेल दिखाया। इस दौरान मदारी ने कई लोगों को ठगा है इसके जिम्मेवार मदारी का खेल देखने वाले लोग ही है जो उसके झांसे में आकर फंस गए हैं। जी हां दिल्ली गेट में आज दोपहर 2:00 एक मदारी ने में जादू का खेल दिखाया जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई।.. इस मदारी ने एक जो जमीन में लेटा हुआ था को युवक को गायब करने की बात कही। लेकिन इस बीच गायब तो नहीं हुआ लेकिन इस बीच में तमाशा देखने वालो से पैसे जरूर जरूर ऐंठ गायब किये।…यहां आए मनीष कुमार जुल्फिकार विनोद आदि ने बताएं कि मदारी ने उनसे लिए हैं। उन्होंने माना कि हम खुद ही उसके देखा में आए उनसे गलती हो गई है। यहां एक व्यक्ति सुरेश कुमार ने बताया कि मदारी ने उसे एक अंगूठी भी दी है जो एक चमत्कारी अंगूठी है जो उसने मदारी से ₹500 में ली। मदारी ने यह अंगूठी स्वास्थ्य लाभ हुआ धन संपत्ति को बढ़ाने वाली है कह दी । सुरेश को बाद में लगा कि शायद उसने उसे ठगा है।… बहरहाल ठगे गए सभी लोगों ने आम अन्य लोगों से अपील की है कि इस तरह के मदारी के झांसी में ना आए।