बंद कमरे में युवक मिला मरा हुआ…
किस कारण हुई मौत पोस्टमार्टम के बाद लगेगा पता..
नाहन: शहर के आईटीआई के समीप किराए के कमरे में रहने वाले संगड़ाह के रेडली गांव के एक युवक की मौत हुई है यह मौत किस कारण हुई है इसका कोई पता नहीं चला है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। जानकारी के अनुसार संगडाह के अंतर्गत रेडली गांव के चंद्रमोहन उम्र करीब 24 वर्ष की मौत हुई है। यह युवक कलाआम में एक कंपनी में काम करता था और उसने आईटीआई के समीप एक कमरा किराए पर लिया हुआ था। पिछले कुछ दिनों से युवक कंपनी नहीं जा रहा था, उसके दोस्तों ने उसका हाल-चाल पूछने के लिए आज उसके घर पहुंचे तो उन्होंने खिड़की दरवाजा देखा तो बंद था इस दौरान कैमरे के मालिक को भी बुलाया गया जिनकी मौजूदगी में जाली तोड़ी गई वह देखा तो अंदर युवक बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। इस दौरान उसकी सांस नहीं चल रही थी। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद युवक को अस्पताल लाया गया। पुलिस युवक का शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि पूरे की मौत किस कारण हुई है। उधर मौके पर युवक के परिजनों को भी इतलाह कर दी गई थी।