नाहन: पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 29 सितंबर को समय करीब 03:55 बजे शाम गुप्त सूत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर बागथन बाईफरकेशन बेचड़ का बाग पर नाका बन्दी करके एक व्यक्ति कृष्ण दत्त, निवासी गांव पैनकुफर, डाकघर जड़ोल टपरौली, राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर कृष्ण दत्त उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उक्त गिरफ्तार आरोपी कृष्ण दत्त को आज दिनाँक 30-09-2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है, अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी इन नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आया है और कौन-2 लोग इसके साथ शामिल हैं ।