…मनीष कुमार बने एचपीसीएसएलए के जिला इकाई के प्रधान..
नाहन: एचपीएसएलए ने जिला सिरमौर कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें जिला सिरमौर इकाई के प्रधान की बागडोर प्रधान मनीष कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बनकला को सोंपी गई। उधर उप प्रधान विशाल कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला, महासचिव अतुल भाटिया राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला पंजाहल, से सचिव सुरेंद्र शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा, फाइनेंस सेक्रेटरी दीपक कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धोण, मीडिया सचिव संजीव वर्मा बने।