… काला आम पुलिस शराब से भरा एक ट्रक बरामद किया..
…. पुलिस को मौके पर देख ट्रक छोड़ भागा ट्रक चालक
नाहन: कालाआम पुलिस की टीम ने बीती राज 1:30 बजे मोगीनंद में एक ट्रक को दबोचा जिसका चालक पुलिस को देखकर भाग गया था। पुलिस ने उक्त ट्रक में से शराब का जखीरा बरामद किया है।… जानकारी के अनुसार कालाआम पुलिस मोगीनंद में थी तो आगे से एक ट्रक नंबर यूपी 13सीटी 3629 आ रहा था पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक रुका और नजदीक एक होटल के समीप भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। जब पुलिस ने ट्रक की चेकिंग की तो पुलिस को ट्रक में से सील बंद बोरिया मिली। जिसमें श्रीनाथ नेचुरल स्पाइस शील्ड लगी हुई थी। इन बोरियों के अंदर गत्ते की पत्तियां थी। यह कुल पेटिया 180 थी। जिनमें 95 गट्टा पत्तियां के अंदर 12-12 बोतले अंग्रेजी मार्क एंपोरियों ब्लू की कुल 1140 बोतल पाई गई। उधर 85 पेटीयों के अंदर 24- 24 अधिया शराब अंग्रेजी मार्का एंपोरियम ब्लू की कुल 2040 बोतले पाई गई।… उधर पुलिस ने ट्रक की तलाशी कर उसमें से एक आरसी बरामद की, जोकि बबलू निवासी मकान नंबर 64 भगवानपुर रवानी कतरी बांगर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के नाम थी। पुलिस इस मामले में तबीयत कर रही है और चालक की तलाश में जुटी है।