युवती का टैबलेट मोबाइल चोरी..
नाहन: शहर के हरिपुर मोहल्ला में एक युवती का टेबलेट मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। युवती ने इस बाबत पुलिस में शिकायत कर दी है। जानकारी के अनुसार दीक्षा निवासी कुपवी जोकि हरिपुर मोहल्ला में एक किराए के कमरे में रहती है का किसी मोबाइल चोरी कर लिया है। युवती ने बताया कि वह वह कमरे की कुंडी लगा पास ही गई हुई थी। लेकिन जब वहां वापस आए तो उसने कमरे में अपना टैबलेट मोबाइल नहीं पाया। चोरी की घटना कहीं भी हो सकती है इसलिए सावधानी सतर्क रहे।. इसलिए सभी लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है।