नाहन: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए चयनित सिरमौर जिला उपमंडल संगड़ाह के गांव गत्ताधार की कृतिका शर्मा का मंगलवार को जमा 2 विद्यालय गत्ताधार में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान कृतिका ने अपने पुराने स्कूल के छात्रों से बातचीत की और लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। कृतिका वर्तमान में गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है और यहीं से बतौर एनसीसी कैडेट उसका चयन हुआ। उनकी 12वीं तक की शिक्षा गत्ताधार से ही हुई। कृतिका ने बताया कि वह अपने माता-पिता व शिक्षको के आशीर्वाद से एवरेस्ट की चोटी को फतेह कर वापस लौटेगी।