नाहन: सिरमौर, सुमित खिमटा के निर्देशानुसार आज आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डी.आर.आर.) के अवसर पर समर्थ-2024 अभियान (1-15 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत “सुरक्षित निर्माण अभ्यास” पर *राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मलगांव व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ददाहु- जिला सिरमौर* में डी.डी.एम.ए, होमगार्ड्स चतुर्थ बटालियन-नाहन और आदर्श अग्निशमन केंद्र नाहन, जिला सिरमौर (हि.प्र.) द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास व जन- जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इन संयुक्त कार्यक्रमों में लगभग 340 छात्रों और शिक्षकों ने मॉक ड्रिल अभ्यास में भाग लिया। इस अवसर पर संबंधित संस्थाओं के मुखिया, गृह रक्षक दल एवं अग्निशमन केंद्र के अधिकारी एवं प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।