… कार ने बाइक को टक्कर मारी…
बाइक में चालक के पीछे बैठे युवक को आई चोट…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत धीड़ा में आज यूपी नंबर की कार ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक के पीछे बैठे युवक को चोटे आई है।.. जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी 79-2906 को युपी नंबर की कार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक में चालक के पीछे बैठे वीरेंद्र निवासी कुलज,जिला शिमला के शरीर पर चोट आई है।.. बाइक को जयपाल निवासी संगडाह चला रहा था। मौके की जानकारी के मुताबिक बाइक नाहन की ओर आई थी जबकि यूपी नंबर की कार रेणुका की साइड जा रही थी। पुलिस ने इस बाबत शिकायत दर्ज कर ली है।