नाहन: शहर के अमरपुर मोहल्ला में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप आज शाम के समय एक पालतू कुत्ते ने स्थानीय बुजुर्ग महिला को काटा है।.. जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी रजिदा बेगम उम्र 62 वर्ष जब अपने घर से बाहर निकली तो सामने उसके पड़ोस के समीप एक कुत्ता जो कि खुला था ने उसकी पर अटैक कर दिया और महिला की टांग पर दांत गढ़ दिए।.. उधर जब रजिदा बेगम के परिवार जन ने महिला से बात करने गए तो वे उल्टा उनके साथ लड़ने पडी।.. यह कुत्ता स्थानीय निवासी कृष्ण नामक एक महिला का है।.. मोके पर बुजुर्ग महिला को मौके पर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।.. उधर इस बाबत रजीदा बेगम के परिवारजन पुलिस में भी शिकायत करेंगे।