नाहन: श्री वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि नगर नाहन में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 अक्टूबर को वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम होगा। जिसमें एडीएम लार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 16 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसका शुभारंभ डॉ राजीव बिंदल करेंगे। यह शोभायात्रा वाल्मीकि नगर से पूरे शहर में निकलेगी। 17 अक्टूबर को 10:00 बजे ध्वजरोहण व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें नाहन विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस बाबत आज वाल्मीकि भवन नाहन में एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें वाल्मीकि जयंती के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर वाल्मीकि सभा नाहन के अध्यक्ष विजय चौरिया, लवली गौतम, साहिल, प्रदीप सहोत्रा, श्यामलाल सोडा बाबूराम, संजीव व विक्रम मौजूद रहे।