नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में जिसकी लाठी उसी की भैंस की बात चरितार्थ साबित हो रही है। नाहन में काम आर्डर से पहले शुरू होते हैं और परमिशन बाद में मिलती है। जी हां नाहन में सड़क निर्माण के मध्यनजर टाईल की खुदाई का कार्य की परमिशन बाद में मिली लेकिन इससे पहले कार्य शुरू हो गया था। जी हां रानीताल मैं गोरा भवन से बाल्मीकि चौक तक सड़क का कार्य शुरू होना था। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 9 अक्टूबर आर्डर किए गए थे। जिसमे ठेकेदार को रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के लिए परमिशन दी गई।…. लेकिन यहां उल्टा हुआ ऑर्डर से पहले कार्य शुरू हो चुका था।…. यानि कार्य 7 अक्टूबर को शुरू हुआ जिसमें सुबह से शाम तक कार्य किया गया। परमिशन की डेट 9अक्टूबर को दौरान कार्य कच्चा टैंक पहुंच चुका था जहां फिर रात्रि को कार्य शुरू किया गया। इस मामले में जिला प्रशासन को ऑर्डर के खिलाफ कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उधर उपायुक्त ने बताया कि वह छुट्टी पर थे वह इसका पता करेंगे।….