नाहन: गुन्नू घाट पुलिस की टीम ने 30 लाख 87000 की धोखाधड़ी के एक मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी को बिहार से दर्द पहुंचा है।.. जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को हाउसिंग बोर्ड निवासी पीयूष गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिहार के एक व्यक्ति ने कीया गाड़ी की एजेंसी दिलाने के बहाने से उसे 30 लाख 87 की धोखाधड़ी की है। यहां गुरुवार चौकी प्रभारी सुरेश मेहता की अगवाई में जान टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस की टीम ने आरोपी अनुराग गौतम निवासी बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने 1500 किलोमीटर का सफर तय कर उक्त आरोपी को दबोचा है।अनुराग गौतम के खाते में 26 लाख 65,690 रुपए की ट्रांजैक्शन हुई है। अनुराग गौतम को 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में लिया गया है। पुलिस की इस टीम में गुन्नूघाट चौकी प्रभारी सुरेश मेहता, हेड कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल ओमपाल, कांस्टेबल रॉबिन कल्याण, कांस्टेबल चमन लाल मौजूद रहे।