नाहन: राजकीय उच्च पाठशाला केंट के छात्र का एक चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र दीक्षित का चयन राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है।..दीक्षित के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन को लेकर स्कूल में दीक्षित के परिजनों को सम्मानित किया गया।.. यहां स्कूल के पीटीआई नरेश कुमार ने दीक्षित को नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। नरेश कुमार की कोचिंग और उनकी मेहनत के चलते स्कूल के खिलाड़ी कई मेडल ला चुके हैं।.. स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा, संजीत सैनी,सुमन गुप्ता, अंजना कुमारी, प्रीति महाजन, पारुल पुंडीर, शालिनी आदि ने दीक्षित को बहुत बधाई दी है।