नाहन: नाहन के मुख्य बस स्टैंड में स्थित बहु मंजिला पार्किंग पैसे देने के बाद भी वाहन मालिक टेंशन में है। क्योंकि उसकी गाड़ी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।.. जी हां कच्चा टेंक निवासी मोहम्मद इम्तियाज ने अपनी गाड़ी नंबर Hp 17 E 4980 कच्चा टैंक बस स्टैंड बहुमंजिला पार्किंग में पार्क की थी। इसके लिए उन्होंने रात को 75 रुपए की पर्ची भी कटवाई थी। अगले दिन सुबह जब उन्होंने अपनी गाड़ी देखी तो उसमें अगले हिस्से में बड़ा डेंट लगा हुआ था। उक्त गाड़ी को किसी गाड़ी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है या शरारती तत्व द्वारा तोड़ा गया है इस बारे किसी को कुछ पता नहीं है।… इतनी बड़ी पार्किंग होने के बावजूद भी पूरी बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं है। … पहले या पार्किंग सरकारी थी, तब भी यहां इसी तरह गाड़ियों को नुकसान पहुंचता था। अब यह ठेके पर है लेकिन अब भी यहां गाड़ियों को नुकसान पहुंच रहा है।