नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गोरा भवन से वाल्मीकि मोहल्ला चौक तक सड़क के निर्माण कार्य के कछुआ गति से होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। असल परेशानी सड़क के साथ लगते दुकानदारों को आ रही है जोकि त्यौहारी सीजन में धूल व कीचड में कुछ भी मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं और सड़क की धूल उनके लिए आंसू बन गई है।.. यह काम जल्दी क्यों नहीं हो रहा है यह बात सभी दुकानदारों के मुंह पर है।.. कछुआ गति से हो रहे कार्य से ज्यादा समस्या बन रही है।.. सड़क का कार्य इसलिए कछुआ गति से चला हुआ है क्योंकि लोक निर्माण विभाग वह जल शक्ति विभाग का आपस में तालमेल नहीं है।.. लोक निर्माण विभाग को यह नहीं पता है कि जल शक्ति विभाग का कार्य कहां तक होना है और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी शीघ्रता से कार्य नहीं कर रहे हैं। यहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर जल शक्ति विभाग टूटी पाईप लाइन दुरुस्त कर दे तो हम साथ ही तारकोल बजरी डाल देंगे। उधर जल शक्ति विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे सड़क उखड़ रही है वह वैसे-वैसे कार्य कर रहे हैं।.. दोनों विभागों को समय पर काम को निपटाना चाहिए ताकि आम जन मानस परेशान ना हो। गौर हो कि परमिशन से पहले ही 7 अक्टूबर को सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया था।.. जबकि परमिशन 9 अक्टूबर को आई थी। लेकिन इसके बाद भी कार्य अभी तक खत्म नहीं हुआ है। बीच में तीन-दिन महार्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का कार्य रुक गया था लेकिन अब भी सड़क का कार्य जल्दी से नहीं हो रहा है।.. शहर के ढाबो मोहल्ला, चौहान का बाग, कच्चा टैंक, वाल्मीकि मोहल्ला में सड़क के साथ दुकान करने वाले दुकानदारों ने लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग से मांग की है कि सड़क का कार्य जल्द करवाया ताकि इस त्योहारी सीजन में भी कुछ कमा सके।