नाहन: अगर आप पक्का तालाब में आस्था स्कूल या रेलवे बुकिंग के लिए दो पहिया वाहन पर जा रहे हैं तो आपको ₹20 की पर्ची हर हाल में काटनी पड़ेगी। नहीं तो आप जा नहीं सकेंगे.. जी हां पक्का तालाब दो मंजिला पार्किंग के आगे से गुजरने के पैसे इसी तरह लिए जा रहे हैं। पार्किंग के ठेकेदार ने अपना नया रूल बनाया है कि जो भी पार्किंग के आगे से गुजरेगा उसे पर्ची खटवानी पड़ेगी।…. यहां रोज इसी तरह गाड़ियां ले जाने वाले लोग पार्किंग के ठेकेदार उसके कर्मचारियों की तरह साथ इसी तरह उलझ पढ़ते हैं कि वह उन्हें यहां से गुजरने के भी पैसे क्यों ले रहा है जबकि उन्हें पार्किंग नहीं करनी है अंदर जाना है हर वापस आ जाना है।… उधर पार्किंग के ठेकेदार का कहना है कि हम यहां झक मारने थोड़ी बैठे हैं 30 लाख की पेमेंट कैसे हम देंगे। जानकारी के अनुसार पार्किंग का ऐसा कोई रूल भी नहीं है कि गुजरने वाले लोगों के इस तरह चालान काटे जा सके। उधर नगर परिषद के अधिकारियों ने इसमें अनअभिकता जाहिर की।