नाहन:शहर के माल रोड पर आज 108 एंबुलेंस में का अगला टायर पंचर हो गया था। जिसके कारण पायलट को बीच सड़क में ही गाड़ी को रोकना पड़ा। इस दौरान मौके पर अन्य एंबुलेंस को बुलाकर मरीज को शिफ्ट किया गया। गौर हो की इससे पहले भी 108 एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह बीच सड़क पर खराब हो गई थी इस दौरान भी मरीज को शिफ्ट किया गया था।…