नाहन: शहर के शमशेर कैंट में आज गोरख ऐसोसिएसन द्वारा गोरखा ऐसोसिएसन का 54वां अधिवेशन का वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे लेकिन यहां बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले विधायक अजय सोलंकी काफी देर यानी की 3 घंटे बाद पहुंचे जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां कार्यक्रम 10:00 बजे आयोजित हो गया था जबकि विधायक अजय सोलंकी पूरे 1:24 पर पहुंचे। इस बीच में उनके आने का अनाउंसमेंट भी किया गया कि वह आने वाले हैं। लेकिन वह कब आएंगे यह किसी को पुख्ता नहीं था। इस बीच ऐसोसिएशन के सदस्यों ने भी पंडाल में मौजूद लोगों को देखते हुए प्रोग्राम करवा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारितोषिक वितरण भी था।….. यहाँ छोटे बच्चों को ऐसोसिएसन के सदस्यों ने पुरस्कार दिए। पंडाल में बैठे लोगों ने कहा कि विधायक को लोगों का ध्यान में रखना चाहिए कि वह भी इंतजार कर रहे हैं।..उधर जानकारी मिली कि विधायक शिमला से आई लेखा समिति के सदस्यों को रेणुका जी तक छोड़ने गए थे। जिसके चलते उन्हें देर हुई थी।