नाहन: HPSEBL JOINT FRONT और एम्पलाई इंजीनियर पेंशनर द्वारा आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बिजली बोर्ड के अधिकारियों प्रदेश सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की गई। यह मुख्य रूप से विद्युत बोर्ड द्वारा आउट्सॉर्स पर ड्राइवर साथियों के लिए Retrenchment order छँटनी आदेश जल्द से जल्द वापिस लिए जायें। भविष्य में HPSEBL के समस्त आउट्सॉर्स कर्मचारी किसी भी पद पर कार्यरत हैं हमारी नौकरी की सुरक्षा तेय करें।