नाहन: शहर के दिल्ली गेट के समीप शुक्रवार देर रात्रि 3:00 बजे अचानक एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान उसके परिजनो ने 108 एंबुलेंस पर फोन भी क्या लेकिन उन्हें कोई भी सुविधा मौके पर नहीं मिली। यहां 108 एम्बुलेंस पर फोन करने पर बताया गया कि इस समय एंबुलेंस पांवटा साहिब गई है जब वहां से आएगी तब हम आएंगे। इसके बाद अन्य एंबुलेंस वालों ने भी इंकार कर दिया इस स्थिति में एक सज्जन पुरुष जो वहां से गुजर रहा था उसने महिला को अपनी स्कूटी में बिठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां महिला का प्रसव स्थानीय नर्सों हुआ डॉक्टर ने कराया इस दौरान आधे घंटे के बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।.. मदद करने वाला इस युवक एक मसीहा बनकर महिला की मदद करने आया था। यहां ऊपर वाले का आशीर्वाद रहा जो महिला को समय पर स्कूटी वाला मिला और महिला का समय पर प्रसव हुआ। और उसने बेटे को जन्म दिया।…लेकिन यह चिंता की बात यहां थी कि एंबुलेंस ना होने के चलते उन्हें बहुत परेशानी झेलनी पड़ी। नहान मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अपनी एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए जो हमेशा मौके पर 24 घंटे मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध रहे। और लोगों को समय पर इसकी सुविधा मिल सके।