…….एनएच 7 पर खतरे में गोवंश…
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कला आम में एनएच 7 पर पिछले लंबे समय से गोवन सड़कों पर आवारा घूमता देखा जा सकता है। इसमें आवारा पशुओं से लेकर पालतू पशु भी सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं। प्रस्तुत फोटो सैनवाला के समीप की है जहां पर एक गाय बीच सड़क पर बैठी है।..एनएच पर कई दुर्घटनाऐ हो चुकी है जिसमें गौवंश दुर्घटना का शिकार हो अपनी जान तक गंवा चुका है।… अभी हाल ही me एक बैल सड़क के किनारे झाड़ियां में गिर पड़ा मिला था। जो सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था।… स्थानीय प्रशासन को गंभीरता से गोवंश की सुरक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए