नाहन: पशु चिकित्सालय बर्मा पापड़ी में आज पशु भांजपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं का उपचार करवाया गया। पशुपालकों को शिविर के दौरान निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को विभिन्न रोगों, टीकाकरण पशुओं के उचित रखरखाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर वशिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव त्यागी, वशिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अक्षय चौहान, डॉ.पूर्व शर्मा, डॉ.शुभम कोंडल, एएचओ नागेंद्र सिंह, पशु औषधी सयोंजक श्यामो देवी, पशु औषधी सयोंजक प्रिया थापा,पशु औषधी सयोंजक कल्पना,पशु औषधी सयोंजक जमील मोहम्मद आदि वर्मा पब्लिक स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।