…
नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज के पास सीवरेज की नाली का पानी लंबे समय से ओवरफ्लो होकर सड़क में बह रहा है।… हैरानी की बात तो है यह है कि उक्त नाली को दुरुस्त करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रत्ती भर भी काम नहीं किया है।.. पिछले लंबे समय से इस नाली को ठीक नहीं किया गया है जिसके कारण यहां पर गंदी बदबू का आलम है। लोगों को नाक बंद कर मेडिकल कॉलेज में इलाज करने के लिए जाना पड़ता है।….आज सीवरेज का पानी काफी मात्रा में बह जिससे मेडिकल कॉलेज में आए तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना। यहां दोपहिया वाहन चालकों को सड़क में बह रहे गंदे पानी एक कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।…. गौर हो कि नाहन मेडिकल कॉलेज में काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद भी एक भी सफाई कर्मचारी को इस काम के लिए नहीं लगाया जाता है।… और ना ही नगर परिषद में इस बाबत शिकायत कर नगर परिषद से ही कोई मदद ली जाती है।