….
नाहन: नाहन डिग्री कॉलेज के बच्चों को अपनी पढ़ाई करने के लिए रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है इसका कारण है कि उन्हे बस की सुविधा नहीं मिलना है।… नाहन कॉलेज की ज्यादातर विद्यार्थी नाहन से पैदल ही नाहन कॉलेज तक जाते हैं, और पैदल ही नाहन आते हैं।…एचआरटीसी द्वारा सुबह दोपहर में बस की सुविधा दी गई है लेकिन इस सुविधा से भी विद्यार्थियों को कोई लाभ नहीं हुआ है।.. छात्राओं को झेलनी पड़ती है और उन्हें बस के भीड़ में मजबूर होकर जाना पड़ता है। यहां विद्यार्थियों ने बताया कि इन बसों की कोई टाइमिंग नहीं है जिसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ता है विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले तीन दिन से दोपहर की बस आई नहीं जिसके कारण उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्यार्थियों ने बताया कि अन्य एचटीसी की बसें भी उन्हें बस में नहीं बैठाती है जिसके कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हर बस में विद्यार्थियों को बैठने के लिए आदेश किऐ जाए।.. और विद्यार्थियों के लिए स्पेशल बस का प्रावधान किया जाए जो से विद्यार्थियों लेने व छोड़ने आए।