नाहन: नाहन पुलिस की टीम ने नाहन -शिमला मार्ग पर जमीरिया के पास उत्तराखंड नंबर की स्विफ्ट गाड़ी में से 27 के करीब शराब की पेटिया बरामद की है। इन पेटियों में देसी व अंग्रेजी दोनों शराब थी। पुलिस ने इसमें बर्मा पापड़ी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो यह शराब अवैध रूप से लेकर जा रहा था।.. पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही हैं।