नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज को जाने वाला कंक्रीट का रास्ता पूरी तरह से खस्ता हाल है जिस पर आम आदमी पैदल भी नहीं चल सकता। जी हां इस कंक्रीट के रास्ते की बजरी उखड़ चुकी है। जिसके कारण पैदल चलने वाले लोगों व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है।.. यह एक वीआपी रास्ता है। इस रास्ते से सर्किट हाउस के लिए भी मंत्रियों व नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद भी रास्ता यह दुरुस्त नहीं हुआ है..प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि तीमारदार मरीज को स्टेचर पर लेकर जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें इस कंक्रीट वाली सड़क के गड्डो व उखड़ी बजरी का सामना करना पड़ा। जिससे उन्हें व्हीलचेयर चलाने में भी दिक्कत हुई। उक्त सड़क से उपायुक्त सिरमौर का आना-जाना रहता है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस मुख्य समस्या के निदान के लिए कोई भी कम नहीं उठाया है।… और न ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उक्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम उठाया है।…