नाहन: पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन जिला सिरमौर इकाई की एक बैठक अध्यक्ष गुरुदत्त शर्मा व सचिव कन्हैया लाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा पथ परिवहन निगम के पेंशनर्ज की पेंशन न दिए जाने पर रोष प्रकट किया गया। यहां बताया गया कि उन्हें दिवाली के मध्य नजर भी पेंशन नहीं दी गई। जिसके कारण उनकी दिवाली भी फीकी रही। आज 10 तारीख हो गई है लेकिन उनकी पेंशन अभी तक नहीं आई है।.. स्थिति में उन्हें लोगों से उधार लेकर दिवाली माननी पड़ी।.. पेंशनर्ज ने कहा उम्र के आखिरी पड़ाव में हम कहां जाएं। यहां बताया गया कि सभी विभागों के पेंशनर्ज को 28 अक्टूबर को पेंशन दे दी गई थी। लेकिन एचआरटीसी के पेंशनर्ज को ही पेंशन नहीं मिली।… इस उम्र में हम क्या सड़कों पर नारेबाजी करें।..पेंशनर्ज ने प्रदेश सरकार से उनकी पेंशन नियमित समय पर दिए जाने और पेंशन से जुड़े सभी भत्ते जिए जाने की मांग की। पेंशनर्ज ने कहा कि अगर सरकार ने उनका इसी तरह से शोषण किया तो वह अदालत का दरवाजा खट्टखटाने को मजबूर हो जाएंगे।