नाहन: शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में विगत दिवस सोमवार मध्यरात्रि वाल्मीकि मोहल्ला के चार युवकों द्वारा नौणी के बाग के एक युवक को बुरी तरह से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।… जिसमें पुलिस ने युवक के बयान पर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।.. जानकारी के अनुसार मनीष सैनी निवासी नौणी का बाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज की रात 12:40 पर जब वह गोविंदगढ़ मोहल्ला के स्थानीय निवासी बलिंदर को छोड़कर अपने घर की ओर शहर जा रहा तो इस दौरान वाल्मीकि मोहल्ला निवासी करण ने बिना बात उससे गाली गलौज करने लगा।इस बीच उसने अन्य युवको को फोन कर बुलाया जिसमें मुनीत कल्याण अन्य दो अन्य युवक सम्राट व गगुन भी वहां पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मारपीट में उसके सिर व आंख में चोट आई है और उसकी नाक की हड्डीमैं भी चोट पहुंची है।.. मनीष सैनी ने बताया कि दौरान उसका पर्स भी गिरा जिसमें 35 हजार रूपये भी थे। पुलिस ने इस बाबत चारों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।