.. अब डैशबोर्ड पर आया गाड़ी का नंबर….
नाहन: उपायुक्त कार्यालय के बाहर पार्क रेड क्रॉस सोसाइटी की मोबाइल हेल्थ वेन का नंबर 2 साल के बाद आज डैशबोर्ड पर सामने आया है।.. यहां तभी सामने आया जब इस बाबत न्यूज़ प्रकाशित की गई। गौर हो कि 2 साल पहले यह दान की वेन नाहन में आई थी उसके बाद नंबर ही गाड़ी में एमपी 11जी बीजी 6405 टेंपरेरी नंबर अंकित था, जो केवल एक माह के लिए ही वैलिड था। इस नंबर में कोई भी रिकार्ड मौजूद नही जिसका नंबर अभी तक चल रहा था और समाचार लगने के बाद ही गाड़ी का असल नंबर एचपी 18सी 4408 को डैशबोर्ड पर रखा गया।.. इस नंबर में बताया गया कि यह गाड़ी रेड क्रॉस नाम के नाहन के नाम हैं।..लेकिन लापरवाही यहां यह रही कि इतने दिन से इस नंबर गाड़ी में नहीं लगाया गया था। इस पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासनद्वारा कोई ध्यान नहीं दिया।….उधर अगर नंबर छुपाने की ऐसी हरकत आम आदमी करता तो उसका मोटा चालान किया जाता लेकिन अभी तक यहां पुलिस द्वारा इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं।.. इस बारे आला अधिकारियों को भी शिकायत की गई है।