नाहन: NSUI हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाया गया ‘संकल्प’ ( break the drug chain) कार्यक्रम के तहत आज एनएसयूआई सिरमौर द्वारा युवाओं को नशे न करने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतुल चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा अपने पैर पसार चुका है। इसका खात्मा करने के लिए NSUI द्वारा संकल्प कार्यक्रम लॉन्च करना पड़ा।ताकि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचल की युवा पीढ़ी को नशे से बचा सके। इस कार्यक्रम में दर्जनों युवा साथियों द्वारा नशे के विरुद्ध शपथ ली।जिनमें विशेष रूप से मौजूद थे शुभम शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष, रजनीश सचिव, बॉबी, काहना, गौरव, प्रथम,अभय,रिक्की, सोढ़ी, ऋतिक, अंश, रुद्र, प्रिंस, लक्की आदि मौजूद रहे।