नाहन:… नाहन तहसील के बनेठी के रहने वाले एक युवा सत्यम ने एक ही दिन में एक ही दिन में स्कूटी, पैट्रोल व बोलेरो गाड़ी चुराकर धमाल मचाया है।… पुलिस ने उक्त चोर को पकड़ लिया है।… लेकिन यहां युवा वर्ग का इस तरह चोरी जैसी वारदातों में शामिल होना हैरान करने वाला है।.. जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने बीकॉम की पढ़ाई की है। बहरहाल जानकारी के अनुसार सत्यम ने एक ही दिन में स्कूटी पेट्रोल हुआ एक बोलेरो गाड़ी की चोरी की।संगड़ाह से फरार शातिर को विगत दिवस बुधवार रात करीब 9 बजे दनोई मे पुलिस ने धर दबोचा। थाना प्रभारी संगड़ाह मनसा राम ने बताया कि, आज गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया जाना है। उन्होंने बताया कि, 22 वर्षीय सत्यम पुत्र नरेश कुमार नाहन तहसील के गांव कांगर-घूंड पंचायत बनेठी का मूल निवासी हैं। जानकारी के अनुसार ददाहू अस्पताल के बाहर खड़ी हरियाणा नंबर वाली 1 स्कूटी व हेल्मेट लेकर वह संगड़ाह के (डलयाणू) जबलोग गांव पंहुचा जहां पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने उसे बाईक से तेल चुराते पकड़ा और स्कूटी को पुलिस के हवाले किया। उन्होंने कथित चोर का वीडियो भी बनाया और उसके पास से मिली लोहे की राड व पाईप को भी कब्जे में लिया। उनसे बचकर निकलने के बाद बुधवार रात करीब 8 बजे वह अंधेरी से देवराज शर्मा की बोलेरो गाड़ी को लेकर भागा। संगड़ाह से बच निकलने के बाद रेणुकाजी के समीप दनोई मे पुलिस की नाकाबंदी पर धर दबोचा गया। बहरहाल पुलिस से काफी दौड़ धूप करवाने के बाद आखिर चोर पकड़ा गया।… बहरहाल युवा वर्ग को अपराधिक गतिविधियों में शामिल न होकर मेहनत कर अपने भविष्य को बनाना चाहिए, जिससे वे अपने परिवार व अपने इलाके का नाम रोशन कर सके।