…अधिशासी अभियंता कार्यालय संगड़ाह के 11 लाख के फर्नीचर की बंदरबांट कर डाली
..एडीओ, एक्सईएन व ठेकेदार को बांटा सरकारी सामान
नाहन: प्रदेश की कांग्रेस अथवा सुखविंदर सुक्खू सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही 19 दिसंबर 2022 को बंद अथवा डीनोटिफाई किए गए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय संगड़ाह व इसके 2 उपमंडलों के करीब 11 लाख ₹ के नए फर्नीचर की बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बंदरबांट कर डाली। इसमें से 1 पिंक अप में जहां फर्नीचर अधिशासी अभियंता कार्यालय नाहन पंहुचाया गया, वहीं काफी सहायक अभियंता कार्यालय ददाहू ले जाया गया। इसके बाद बचे खुचे फर्नीचर में से एक अलमारी, कुर्सी, मेज व बैंच को गुरुवार को मुख्य बाजार संगड़ाह में विद्युत बोर्ड के एक पंजीकृत ठेकेदार के दुकान नुमा कार्यालय में लगाया गया है। फर्नीचर लेकर पंहुचे तुलाराम व सुनील नामक स्थानीय विद्युत कर्मियों ने बताया कि, एक्सईएन व एसडीओ कार्यालय बंद होने के बाद से यहां ददाहू से आने वाले जेई व वह दोनों अब बोर्ड के पुराने शेड जैसे सरकारी भवन की बजाय ठेकेदार संतराम के इस दफ्तर में ही बैठकर शिकायतें सुनेंगे और काम करेंगे। बोर्ड के अधिशासी अभियंता नाहन राहुल राणा ने कहा कि, संगड़ाह में दोबारा अधिशासी अभियंता कार्यालय खोलने संबंधी दस्तावेज विभाग को भेजे जा चुके हैं और उक्त कार्यालय खुलने की सूरत में सारा सामान वापिस लौटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, उन्हें ठेकेदार के निजी कार्यालय में शिकायत कक्ष शुरू होने अथवा बंद हुए अधिशासी अभियंता कार्यालय से फर्नीचर ले जाए जाने की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि, स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार गत 17 अगस्त को हरियाली मेला संगड़ाह के समापन समारोह में अगले माह मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक यहां अधिशासी अभियंता कार्यालय को कैबिनेट से मंजूरी की बात जनसभा में कह चुके हैं। तब से आज तक से आज तक संगड़ाह में बंद हुए अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता कार्यालय को दोबारा खोलने की मंत्रीमंडल की मंजूरी तो नहीं मिली, मगर फर्नीचर की बंदरबांट जरूर हुई।