नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कालाआम में आज सामाजिक अधिकारिकता निदेशालय एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एकदिवसीय जागरूक शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला कानून के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। यहां जिला मिशन समन्वयक कृतिका ठाकुर, लिंग विशेषज्ञ सोनम परमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मीनाक्षी ने स्कूल की छात्राओं को इस बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मला देवी मौजूद रही।