नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शंभूवाला पढ़ने वाले 12 वीं के एक विद्यार्थी को पिछले कल वीरवार को मोगीनंद क्षेत्र के युवाओं के एक गुट द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें विद्यार्थी के सिर पर चोट लगी है।..जिसमें विद्यार्थी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार शंभूवाला स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के नितिन शर्मा की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा के साथ किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी। इसमें कृष्णा ने मोगी नंद के युवकों को बुलाकर नितिन शर्मा के साथ मारपीट की। जिसमें नितिन शर्मा पर पंच व रोड से हमला किया गया। जिसमें नितिन के सिर पर चोट आई है।.. नितिन के सिर पर छह टांके लगे हैं। अन्य जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले युवाओं का गुट बिना नंबर की बाइकस में सवार होकर शम्भुवाला आया था।.. इस इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें पुलिस तपतीश कर रही हैं। पुलिस द्वारा विद्यार्थी नितिन का मेडिकल करवा दिया गया है।..
तमाशबीन बनकर तमाशा देख रहे थे टीचर…
उधर मिली जानकारी के अनुसार जब नितिन शर्मा को युवक पीट रहे थे तो उसे समय सभी टीचर वहां मौजूद थे लेकिन किसी भी टीचर ने नितिन को बचाने की कोशिश नहीं की। उल्टा यह कहा गया कि हमारी ड्यूटी स्कूल के अंदर है बाहर नहीं।.. उधर स्कूल प्रशासन की ओर से यह बताया गया है कि जब यह घटना हुई तो सभी टीचर जा चुके थे।