नाहन: जिला कुल्लू के सैंज में पिछले 4 दिनों से साथ लगती पहाड़ी के ढांक में फसी गाय को स्थानीय RSS स्वयंसेवकों व अग्निशमन विभाग द्वारा Rescue कर लिया गया है। रविवार सुबह महेश शर्मा व महेंद्र पालसरा द्वारा प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद Fire Brigade कर्मचारी सैंज बाजार पहुंचे। दमकल कर्मियों द्वारा स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व ITI Students के सहयोग से गाय को पहाड़ी की ढांक अथवा खाई से सुरक्षित स्थान पर निकला लिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सर्दियों में अपने पशुओं को घर से निकालकर बेसहारा छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की और लोगों से भी ऐसा न करने का आग्रह किया।