नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में स्थित ब्लू स्टार लिमिटेड ने रविवार को ब्लू स्टार हिमाचल प्रदेश प्रीमियर लीग के नाम से एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यमुनानगर में किया। इस प्रतियोगिता में ब्लू स्टार के 90 कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमे कम्पनी द्वारा 6 टीम बनाई गयी। जिन्हे डोमिनटोर, विक्ट्री वाइब्स. पावर रेंजर्स, unstoppable, गेम चेंजर, ब्लू स्पार्टन्स नाम दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में गेम चंगेर प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर ब्लू स्पार्टन्स जबकि तीसरे स्थान पर पावर रेंजर रहे। प्रथम स्थान पर आने पर प्रतिभागियों को गोल्ड, दूसरे स्थान वाले को सिल्वर जबकि तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को ब्रॉन्ज़ मैडल दिया गया। ‘मैच में मैन ऑफ़ द सीरीज और मैन ऑफ़ द मैच राहुल धीमान बने। ब्लू स्टार कालाअम्ब के जीएम सुनील शाह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैच करवाने का उद्देश्य कर्मचारियों को काम के साथ साथ खेलो में बढ़ावा देना व स्वयं को फिट रखना था। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ मन ही स्वस्थ तन का निर्माण करता है जिसमे खेल अहम भूमिका निभाते है। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए । मैच में