नाहन: पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर से करीब 3 सप्ताह पहले लापता हुई 67 वर्षीय महिला सुरतो देवी का शव साथ लगती खाई अथवा ढांक से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार बाद दोपहर करीब 1 बजे बरामद शव व घटनास्थल के निरीक्षण के लिए आज सोमवार को डीएसपी संगड़ाह की मौजूदगी में एफएसएल यहां पंहची। शव गला सड़ा होने के चलते संगड़ाह अस्पताल में इसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ। कल मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नाहन में इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल के फोन व व्हाट्सएप नंबर पर इस बारे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और थाना प्रभारी मंशा राम ने बताया कि, वह छुट्टी पर हैं। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने महिला का शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, महिला अपने गोद लिए बेटे नरेश कुमार के साथ रहती थी। गत 14 नवंबर को संगड़ाह पंहुचे ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन व सरकार से ड्रान अथवा सेना की मदद से भी उसकी तलाश की मांग की थी, हालांकि इस और संभवतः ध्यान नहीं दिया गया।